नोएडा: फ्लैट देने के नाम पर ठगी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार | Noida: Man arrested for cheating in the name of giving flats

नोएडा: फ्लैट देने के नाम पर ठगी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा: फ्लैट देने के नाम पर ठगी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : February 18, 2021/5:12 am IST

नोएडा, 18 फरवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में फ्लैट देने के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रूपये की ठगी करने वाले रुद्रा बिल्डर के एक निदेशक को थाना फेस-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रुद्रा बिल्डर के मालिक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इनके खिलाफ जनपद मेरठ में तैनात उप-जिलाधिकारी सहित कई लोगों ने थाना फेस-3 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।

अपर पुलिस उपायुक्त इलमारन ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे दिल्ली के छतरपुर निवासी गौतम मेहरा को थाना फेस-3 पुलिस ने बुधवार शाम को सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया।

अपर उपायुक्त ने बताया, ‘‘गौतम मेहरा तथा रुद्रा बिल्डर के मालिक मुकेश खुराना ने रूद्र बिल्डवेल समेत कई कंपनियां खोली। इन लोगों ने वर्ष 2008 में कानावनी में फर्जी पट्टे पर किसानों से जमीन खरीदी थी। इसके बाद वर्ष 2013 में इसकी वैधता खत्म कर दी गई थी। इसके बाद भी मेहरा आदि ने फ्लैट बेचने के नाम पर वर्ष 2014 में सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपया ले लिया। उन्होंने मेरठ जिले में तैनात एसडीएम सुनीता सिंह से भी फ्लैट के नाम पर 25 लाख रुपए ठग लिए थे। फ्लैट बुक कराने वाले सैकड़ों लोगों को ना तो अब तक फ्लैट मिला ना ही उनके पैसे वापस किए गए हैं।’’

उन्होंने बताया कि इस मामले में उप जिलाधिकारी सुनीता सिंह की शिकायत पर थाना फेस- 3 में मामला दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया, ‘‘रुद्रा बिल्डर के मालिक मुकेश खुराना को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था। उक्त मामले में फरार चल रहे गौतम मेहरा को बुधवार शाम को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा भी इनके खिलाफ जांच कर रही है। करीब 86 लोगों ने रुद्रा बिल्डर के खिलाफ दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत की है।’’

भाषा सं. मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers