उत्तर बंगाल चाय बागान के कामगारों को मिलेगा 20 प्रतिशत बोनस | North Bengal tea plantation workers get 20 per cent bonus

उत्तर बंगाल चाय बागान के कामगारों को मिलेगा 20 प्रतिशत बोनस

उत्तर बंगाल चाय बागान के कामगारों को मिलेगा 20 प्रतिशत बोनस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : September 19, 2020/7:01 am IST

कोलकाता, 19 सितंबर (भाषा) भारतीय चाय संघ (आईटीए) के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर बंगाल के 168 चाय बागानों के कामगारों को पिछले वित्त वर्ष के लिये 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा। इससे पहले उन्हें 2018-19 में 18.5 प्रतिशत की दर से बोनस दिया गया था।

भारतीय चाय संघ के महासचिव अरिजीत राहा ने कहा कि उत्तर बंगाल के चाय बागान के कामगारों को 20 प्रतिशत बोनस देने का निर्णय शुक्रवार की रात लिया गया। हालांकि, दार्जिलिंग चाय उद्योग के कामगारों का बोनस भुगतान अभी तय नहीं हुआ है।

राहा ने कहा कि चाय बागान के प्रतिनिधियों ने चाय उद्योग की ट्रेड यूनियनों के साथ एक आभासी बैठक की, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि सात अक्टूबर 2020 तक बोनस भुगतान करना होगा और ट्रेड यूनियनें अब किसी अन्य लंबित मुद्दे पर आंदोलन नहीं करने पर सहमत हुए हैं।

चालू कैलेंडर वर्ष में फसल कम होने के कारण नीलामी में उत्तरी बंगाल और दार्जिलिंग दोनों के चाय की कीमतें चढ़ गयी हैं।

भाषा सुमन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)