अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में लगातार पांचवें दिन संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया सामने | Not a single case of infection has come to the fore for the fifth consecutive day in Andaman and Nicobar Islands

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में लगातार पांचवें दिन संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया सामने

अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में लगातार पांचवें दिन संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया सामने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : January 31, 2021/5:34 am IST

पोर्ट ब्लेयर, 31 जनवरी (भाषा) अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले पांच दिन में कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,994 बनी हुई है जबकि अब तक संक्रमण की वजह से 62 लोगों की मौत हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि यहां मंगलवार से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। अधिकारी ने बताया, ‘‘लगातार पांचवें दिन, शनिवार को भी यहां संक्रमण का एक भी मरीज नहीं मिला है।’’ उन्होंने बताया कि यहां अब चार संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने बताया पिछले 24 घंटे में एक और मरीज संक्रमण मुक्त हुआ, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,928 हो गई। यहां संक्रमण की दर 2.25 फीसदी है।

उन्होंने बताया कि यहां अब तक 2,844 लाभार्थियों की टीके लगे हैं।

भाषा स्नेहा मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)