अधिकारियों से बाल ठाकरे स्मारक स्थल पर पेड़ों का ब्यौरा तैयार करने के लिए कहा गया | Officials asked to prepare details of trees at Bal Thackeray memorial site

अधिकारियों से बाल ठाकरे स्मारक स्थल पर पेड़ों का ब्यौरा तैयार करने के लिए कहा गया

अधिकारियों से बाल ठाकरे स्मारक स्थल पर पेड़ों का ब्यौरा तैयार करने के लिए कहा गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : February 26, 2021/10:16 am IST

औरंगाबाद, 26 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री सुभाष देसाई ने शुक्रवार को औरंगाबाद जिले में अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रियदर्शिनी उद्यान में लगे पेड़ों का ब्यौरा तैयार करें और उनकी पहचान संख्या तय करें। इस स्थल को शिवसेना के सुप्रीमो बाल ठाकरे के स्मारक के लिए चुना गया है।

स्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं को देसाई ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट रूप से कहा है कि इलाके की जैव विविधता बाधित नहीं होनी चाहिए।

देसाई जिले के प्रभारी मंत्री हैं।

मंत्री ने औरंगाबाद नगर निगम के अधिकारियों, ठेकेदारों और प्रियदर्शिनी उद्यान में प्रकृति प्रेमियों के साथ बातचीत की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रगति कार्यों का आकलन किया है। जगह को इसकी सुंदरता के कारण स्मारक बनाने के लिए चुना गया। प्रकृति प्रेमियों के सुझाव पर हम गौर करेंगे।’’

मंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर पेड़ का दस्तावेज तैयार करें और यहां हर पेड़ की एक पहचान संख्या निर्धारित करें।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी पेड़ को नुकसान नहीं पहुंचे और इलाके में पेड़-पौधों की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।’’

भाषा नीरज नीरज मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)