इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में निवेश के लिये निवेशकों से चर्चा करेंगे अधिकारी | Officials to discuss with investors to invest in electric vehicle manufacturing

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में निवेश के लिये निवेशकों से चर्चा करेंगे अधिकारी

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में निवेश के लिये निवेशकों से चर्चा करेंगे अधिकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : February 25, 2021/12:21 pm IST

जयपुर, 25 फरवरी (भाषा) राजस्थान औद्योगिक विकास और निवेश निगम (रीको) राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और संबंधित घटकों के निर्माण में निवेश आमंत्रित करने के लिये शुक्रवार को संभावित निवेशकों के साथ चर्चा करेगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य के उद्योग विभाग के अधिकारियों, नीति आयोग के सलाकार सुधेंदु ज्योति सिन्हा भी वेबिनार में निवेशकों को संबोधित करेंगे।

अधिकारी ने बताया कि वेबिनार राज्य में एक मजबूत घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के निर्माण की दिशा में एक कदम है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान निवेश संवर्धन योजना 2019 के तहत इलेक्ट्रिक वाहन और ऑटो घटक क्षेत्र राज्य के प्रोत्साहित क्षेत्रों में है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित राज्यभर में रीको औद्योगिक क्षेत्र में जमीन आसानी से उपलब्ध है।

भाषा कुंज पृथ्वी अर्पणा

अर्पणा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)