ओलंपिक बेसबॉल स्टेडियम में घुसा भालू | Olympic baseball bear rammed into stadium

ओलंपिक बेसबॉल स्टेडियम में घुसा भालू

ओलंपिक बेसबॉल स्टेडियम में घुसा भालू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : July 22, 2021/6:20 am IST

फुकुशिमा, 22 जुलाई ( एपी ) ओलंपिक में दर्शकों के प्रवेश की भले ही मनाही हो लेकिन यहां जापान और आस्ट्रेलिया की टीमों के बीच सॉफ्टबॉल मैच से पहले फुकुशिमा अजुमा बेसबॉल स्टेडियम पर बुधवार को एक भालू देखा गया ।

फुकुशिमा तोक्यो में मुख्य ओलंपिक आयोजन स्थलों से 150 किलोमीटर उत्तर में है।स्थानीय मीडिया के अनुसार वह एशियाई काला भालू था ।

शॉर्टस्टॉप अमांडा चिडेस्टेर ने कहा ,‘‘ मैने सुबह टैक्स्ट मैसेज देखा जिसमें पूछा गया था कि क्या यह सही है । वहां बड़ा काला भालू था । कहा जा रहा है कि वह मैदान में आ गया था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी टीम की एक लड़की ने भी कहा कि समाचार में आ रहा है कि वहां भालू घुसा था । फिर मैने अपने परिवार को सूचित किया कि उनकी खबर सही थी । वहां सच में भालू था ।’

उसके बाद वहां भालू नहीं दिखा । अमेरिकी कोच केन एरिक्सन ने कहा ,‘‘ हम तो ढूंढ रहे थे कि फिर कोई भालू दिख जाये ।’’

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)