ओलंपिक का आयोजन वायरस पर जीत का प्रतीक होगा: जापान के प्रधानमंत्री | Olympic event will mark victory over virus: Japanese PM

ओलंपिक का आयोजन वायरस पर जीत का प्रतीक होगा: जापान के प्रधानमंत्री

ओलंपिक का आयोजन वायरस पर जीत का प्रतीक होगा: जापान के प्रधानमंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : January 18, 2021/12:48 pm IST

तोक्यो, 18 जनवरी (एपी) जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने सोमवार को भरोसा दिलाया कि कोराना वायरस महामारी को नियंत्रित कर पहले से स्थगित ओलंपिक को सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जाएगा।

संसद के नये सत्र के अपने भाषण में सुगा ने कहा कि वायरस को नियंत्रित करने के लिए सरकार जुर्माने और मुआवजे के प्रावधान के साथ कानून संशोधित करेगी।

सुगा ने कहा कि उनकी सरकार का फरवरी के आखिर में टीकाकरण शुरू करने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि ओलंपिक का आयोजन ‘कोरोना वायरस के खिलाफ मानव की जीत का प्रतीक होगा’।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे पास संक्रमण को रोकने के पूर्ण उपाय होंगे। हम खेलों के आयोजन के लिए दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ें जो पूरे विश्व में उम्मीद और साहस प्रदान कर सके।’’

हाल ही में एक जनमत में भाग लेने वाली जापान की 80 प्रतिशत जनता ने ओलंपिक आयोजन के खिलाफ मत दिया था, जिसके बाद इसके आयोजन पर सवाल उठने लगे थे।

एपी आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)