‘दिल चाहता है’ के 20 साल पूरे होने पर सुचित्रा पिल्लई ने कहा, ‘‘ वह एक शानदार फिल्म थी’’ | On completion of 20 years of 'Dil Chahta Hai', Suchitra Pillai said, ''It was a fantastic film''

‘दिल चाहता है’ के 20 साल पूरे होने पर सुचित्रा पिल्लई ने कहा, ‘‘ वह एक शानदार फिल्म थी’’

‘दिल चाहता है’ के 20 साल पूरे होने पर सुचित्रा पिल्लई ने कहा, ‘‘ वह एक शानदार फिल्म थी’’

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : June 30, 2021/8:36 am IST

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) फिल्म ‘दिल चाहता है’ के अगस्त में 20 साल पूरे होने पर अदाकारा सुचित्रा पिल्लई ने कहा कि फिल्म में उनका किरदार इतनी अच्छी तरह से लिखा गया था, कि छोटा किरदार होने के बावजूद लोगों को आज भी वह याद है।

सुचित्रा ने फिल्म में अभिनेता सैफ अली खान की प्रेमिका प्रिया का किरदार निभाया था, जो हर वक्त उन्हें जीना का सलीका सिखाया करती थी। फिल्म 2001 अगस्त में आई थी, जिसे रिलीज हुए इस वर्ष 20 साल पूरे हो जाएंगे। फिल्म में आमिर खान, अक्षय खन्ना, प्रीति जिंटा, सोनाली कुलकर्णी और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारे भी नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के साथ ही समीक्षकों की सराहना भी हासिल की थी। बतौर निर्देशक फरहान अख्तर की यह पहली फिल्म थी।

सुचित्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ यह एक शानदार फिल्म थी। मैं आज 20 साल बाद भी प्रिया जैसी कई लड़कियां देखती हूं। एक ऐसी प्रेमिका…. जैसा लड़कियां बनना चाहती हैं, लेकिन लड़के ऐसी प्रेमिका नहीं चाहते। यह ऐसा है कि किरदार कितनी अच्छी तरह से लिखा गया है…भले ही वह केवल पांच मिनट का किरदार हो…और यह इसी का उदाहरण है।’’

फिल्म ‘पेज 3’ और ‘फैशन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अदाकरा ने बताया कि फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर ने उन्हें प्रिया का किरदार निभाने को कहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘ फरहान तब 26 वर्ष के थे और मेरे दोस्त थे। उन्होंने मुझ से कहा, ‘ सूची, तुम्हें यह किरदार करना होगा।’ मुझे लगा…. क्या? उन्होंने मुझे अपने कार्यालय बुलाया, वहां सैफ अली खान भी थे। उन्होंने कहा, ‘यह तुम्हारे सह-कलाकार हैं’।’’

फिल्म में सैफ अली खान ने समीर का किरदार निभाया था, जिन्हें प्रिया के साथ संबंध टूटने के बाद पूजा यानी अदाकारा सोनाली कुलकर्णी से प्यार हो जाता है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)