बेंगलुरु जा रहे विमान को आपात स्थिति में तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में उतारा गया |

बेंगलुरु जा रहे विमान को आपात स्थिति में तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में उतारा गया

बेंगलुरु जा रहे विमान को आपात स्थिति में तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में उतारा गया

:   Modified Date:  May 18, 2024 / 03:19 PM IST, Published Date : May 18, 2024/3:19 pm IST

तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु), 18 मई (भाषा) केरल के तिरुवनंतपुरम से लगभग 137 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु जा रहे एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में यहां उतार लिया गया। हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने कहा कि विमान में उड़ान के दौरान खराबी आई, जिसके बाद इसे सुरक्षित रूप से यहां उतारा गया।

सूत्रों ने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया है और तकनीकी दल खराबी की जांच कर रहे हैं।

भाषा जोहेब अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)