पीसीबी ने 192 घरेलू खिलाड़ियों के लये अनुबंध घोषित किया | PCB announces contract for 192 domestic players

पीसीबी ने 192 घरेलू खिलाड़ियों के लये अनुबंध घोषित किया

पीसीबी ने 192 घरेलू खिलाड़ियों के लये अनुबंध घोषित किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : September 28, 2020/12:58 pm IST

कराची, 28 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आगामी सत्र के लिये सोमवार को 192 घरेलू खिलाड़ियों के लिये अनुबंध की घोषणा की जिनमें फवाद आलम और इमरान बट सहित दस खिलाड़ियों को ‘ए प्लस’ श्रेणी में रखा गया है।

जिन खिलाड़ियों को ‘ए प्लस’ श्रेणी में लिया गया है उनमें बिलाल आसिफ, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमरान बट, इमरान खान सीनियर, काशिफ भट्टी, खुशदिल शाह, नौमान अली, सोहेल खान और जफर गोहार शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को प्रतिमाह 1.5 लाख रुपये मिलेंगे।

श्रेणी ‘ए’ में पिछले घरेलू सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दस खिलाड़ी शामिल हैं जिनका मासिक वेतन 85,000 पाकिस्तानी रुपया होगा। इसके बाद श्रेणी ‘बी’ आती है जिसमें 47 खिलाड़ी हैं और उन्हें 75,000 रुपये मासिक धनराशि मिलेगी।

श्रेणी ‘सी’ (65,000 रुपये) में 71 खिलाड़ी और श्रेणी ‘डी’ (40,000 रुपये) में 26 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers