पीएम मोदी ने की टीकाकरण अभियान की समीक्षा, अधिकारियों से कहा- टेस्टिंग अहम हथियार, धीमी ना हो रफ्तार | PM Modi reviews Covid-19 vaccination campaign

पीएम मोदी ने की टीकाकरण अभियान की समीक्षा, अधिकारियों से कहा- टेस्टिंग अहम हथियार, धीमी ना हो रफ्तार

पीएम मोदी ने की टीकाकरण अभियान की समीक्षा, अधिकारियों से कहा- टेस्टिंग अहम हथियार, धीमी ना हो रफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : June 26, 2021/3:04 pm IST

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सप्ताह कोविड-19 टीकाकरण की बढ़ी हुई गति पर संतोष व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि इस गति को आगे भी बनाए रखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस अभियान का विस्तार करने के प्रयासों में गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) और अन्य संगठनों को शामिल करने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।

Read More: ‘शराबबंदी जरूर करेंगे, लेकिन फैसला थोड़ा कठिन’ मंत्री अमरजीत भगत के शराबबंदी के सवाल को अनसुना किए जाने पर बोले सिंहदेव

टीकाकरण अभियान की प्रगति पर शीर्ष अधिकारियों के साथ मोदी द्वारा आयोजित एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद सरकार ने एक बयान में कहा कि पिछले छह दिनों में 3.77 करोड़ खुराक दी गई। इसमें कहा गया है कि देश के 128 जिलों में 45 वर्ष से अधिक की आबादी के 50 प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है और 16 जिलों में इस आयु वर्ग के 90 प्रतिशत से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया है।

Read More: अब गांव में भी बनेंगे प्राइवेट अस्पताल, ग्रामीणों को मिलेगी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सेवाएं, सीएम भूपेश का ये है प्लान

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा, ‘‘ छह दिनों में 3.77 करोड़ खुराक दी गई जो मलेशिया, सऊदी अरब और कनाडा जैसे देशों की पूरी आबादी से अधिक है।’’ मोदी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के साथ काम करने का भी निर्देश दिया कि जांच की गति कम न हो क्योंकि यह संक्रमण का पता लगाने और इसे रोकने के लिए महत्त्वपूर्ण हथियार है।

Read More: एक्ट्रेस Shehnaaz Gill ने बैकलेस ड्रेस में दिए बोल्ड पोज, अदाओं से बिखेरा जलवा..देखें photos

पीएमओ ने कहा कि मोदी ने टीकाकरण अभियान में गैर सरकारी संगठनों और अन्य संगठनों को शामिल करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री से कहा कि वे टीकाकरण के लिए लोगों तक पहुंचने के लिए नवीन तरीकों का पता लगाने और उन्हें लागू करने के लिए राज्य सरकारों के संपर्क में हैं।

Read More: ‘शराबबंदी जरूर करेंगे, लेकिन फैसला थोड़ा कठिन’ मंत्री अमरजीत भगत के शराबबंदी के सवाल को अनसुना किए जाने पर बोले सिंहदेव

पीएमओ ने बताया कि मोदी को वैश्विक स्तर पर कोविन मंच में बढ़ती दिलचस्पी के बारे में भी बताया गया। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि कोविन मंच के रूप में भारत की समृद्ध तकनीकी विशेषज्ञता के साथ सभी देशों की मदद करने का प्रयास किया जाना चाहिए। अधिकारियों ने देश में टीकाकरण की प्रगति पर मोदी को एक विस्तृत प्रस्तुति दी और उन्हें आयु-वार टीकाकरण कवरेज के बारे में जानकारी दी गई।

Read More: अब गांव में भी बनेंगे प्राइवेट अस्पताल, ग्रामीणों को मिलेगी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सेवाएं, सीएम भूपेश का ये है प्लान

 
Flowers