टीम में कई कुशल क्रिकेटरों की मौजूदगी कोविड काल में जरूरी, भारत-इंग्लैंड अच्छी स्थिति में : चैपल | Presence of many skilled cricketers in the team is essential in covid period, India-England in good condition: Chappell

टीम में कई कुशल क्रिकेटरों की मौजूदगी कोविड काल में जरूरी, भारत-इंग्लैंड अच्छी स्थिति में : चैपल

टीम में कई कुशल क्रिकेटरों की मौजूदगी कोविड काल में जरूरी, भारत-इंग्लैंड अच्छी स्थिति में : चैपल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : July 18, 2021/7:04 am IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि कोविड-19 महामारी के दौरान किसी भी टीम के लिये सबसे बड़ी पूंजी उसकी गहरायी यानि हर विभाग में कई कुशल क्रिकेटरों की मौजूदगी है तथा भारत और इंग्लैंड इस मामले में आस्ट्रेलिया की तुलना में बहुत अच्छी स्थिति में हैं।

चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘महामारी के इस युग में यह स्पष्ट हो गया है कि किसी एक क्रिकेट टीम का सबसे बेशकीमती पहलू उसके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में कई अच्छे क्रिकेटरों की मौजूदगी है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने आस्ट्रेलिया के हाल के दौरे में अपनी जीत के दौरान विशेषकर तेज गेंदबाजी विभाग में अपनी इस मजबूती को दिखाया था। न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट के लिये छह बदलाव करके एजबेस्टन में आसानी से इंग्लैंड को हराकर अपनी प्रतिभा से सबको चौंका दिया था। ’’

चैपल ने कहा कि इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला में अपनी टीम की गहराई का अच्छा नमूना पेश किया था और इसका उसे एशेज में फायदा मिल सकता है।

उन्होंने लिखा, ‘‘इंग्लैंड ने पाकिस्तान को तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में आसानी से हराकर अपनी टीम की गहराई और लचीलापन दिखाया था। साकिब महमूद और ब्राइडन कार्स जैसे तेज गेंदबाजों के कौशल को देखकर उनकी आस्ट्रेलिया में एशेज की संभावनाओं को भी मजबूती मिली है।’’

इस 77 वर्षीय पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि जहां तक बल्लेबाजी का सवाल है भारत की स्थिति क्रिकेट खेलने वाले अन्य देशों की तुलना में अच्छी है।

चैपल ने कहा, ‘‘जब बल्लेबाजी कौशल की बात आती है तो सभी टीमों में भारत सबसे अच्छी स्थिति में है। उनकी विकास प्रणाली में पारंपरिक तकनीकी के साथ खिलाड़ियों को तैयार किया जाता है और प्रथम श्रेणी स्तर पर पर्याप्त मौके दिये जाते हैं। इसे देखकर कोई भी ईर्ष्या कर सकता है। ’’

चैपल ने हालांकि आस्ट्रेलिया को आगाह किया जिसका बल्लेबाजी विभाग स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में कमजोर पड़ जाता है।

उन्होंने लिखा, ‘‘एक टीम जिसमें हाल के प्रदर्शन से पर्याप्त गहराई नहीं दिखी वह आस्ट्रेलिया है। बल्लेबाजी उसके लिये सबसे बड़ी चिंता है और उसके बल्लेबाज वेस्टइंडीज में नहीं चल पाये। केवल मिशेल मार्श ने अपनी छाप छोड़ी। लेकिन मार्श को टेस्ट टीम में बल्लेबाजी आलराउंडर के रूप में कैमरन ग्रीन की जगह छठे नंबर पर रखे जाने की संभावना नहीं है। ’’

चैपल ने कहा, ‘‘एक बार फिर साफ दृष्टिगोचर हो गया कि डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ की अनुपस्थिति में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कितनी कमजोर है। ’’

भाषा

पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers