प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी किताब ‘ अनफिनिश्ड: ए मेमॉयर’जारी की | Priyanka Chopra Jonus releases her book 'Unfinished: A Memor'

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी किताब ‘ अनफिनिश्ड: ए मेमॉयर’जारी की

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी किताब ‘ अनफिनिश्ड: ए मेमॉयर’जारी की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : February 11, 2021/2:09 pm IST

(अदिति खन्ना)

लदंन, 11 फरवरी (भाषा) अभिनेत्री एवं निर्माता प्रियंका चोपड़ा आधिकारिक रूप से बृहस्पतिवार को लेखिका भी बन गईं। उन्होंने अपनी पहली किताब ‘अनफिनिश्ड: ए मेमॉयर’ (अपूर्ण संस्मरण)जारी की जिसे उन्होंने ईमानदार, नैसर्गिक एवं अतिसंवेदनशील’ करार दिया है।

करीब 60 बॉलीवुड एवं हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी 38 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, ‘‘करीब दो साल का समय लगा लेकिन मुख्य रूप से मैंने पृथकवास के दौरान लिखा, जब पिछले साल करीब छह महीने तक घर में रही। मेरी जिंदगी में पहली बार इतने समय तक एक स्थान पर रहने का मौका मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इसने मुझे उस तरह की किताब लिखने का मौका दिया जैसी यह ईमानदार, नसैर्गिक एवं अतिसंवेदनशील है, बल्कि यह उससे भी ज्यादा है जैसा मैं शायद ही कभी लिख पाती।’’

चोपड़ा ने कहा, ‘‘ मैंने अपनी पूरी जिंदगी लिखी लेकिन कभी किताब नहीं लिखी। लिखना ऐसा कुछ है जिसके लिए मेरे मन में अगाध सम्मान है और मैं डरती भी थी, यह एक बड़ी वजह है जिसकी वजह से मैं यह करना चाहती थी। मैं उन लोगों में हूं तो अपने डर को निकालना चाहते हैं और ऐसा करने का यह मेरा तरीका है।’’

संस्मरण में दावा किया गया है कि किताब यह प्रियंका के भारत में बिताए बचपन, अमेरिका में किशोरी के तौर पर बिताए समय, भारत में वापसी, सौंदर्य प्रतियोगिता में आने एवं कई प्रतियोगिताओं को जीतने एवं अभिनय के करियर पर प्रकाश डालेगी।

भाषा धीरज उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)