पंजाब पुलिस ने केएलएफ के इशारे पर हत्याएं करने वाले गिरोह के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया | Punjab Police arrests four gang operatives who committed murders at klf's behest

पंजाब पुलिस ने केएलएफ के इशारे पर हत्याएं करने वाले गिरोह के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया

पंजाब पुलिस ने केएलएफ के इशारे पर हत्याएं करने वाले गिरोह के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : July 6, 2021/6:33 pm IST

चंडीगढ़, छह जुलाई (भाषा) पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने लक्षित हत्या करने वाले एक गिरोह के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अनुसार, इनमें भारतीय सेना का एक पूर्व जवान भी शामिल है जिसे प्रतिबंधित संगठन ‘खालिस्तान लिबरेशन फोर्स’ के विदेश में स्थित आकाओं का समर्थन प्राप्त है।

जसप्रीत सिंह उर्फ नूपी, 2012 में भारतीय सेना में शामिल हुआ था और 2017 में वह हत्या के एक मामले में जेल में बंद हो गया था। पंजाब पुलिस के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा, “जेल से भागने के बाद नूपी विदेश में स्थित केएलएफ के लोगों के संपर्क में आया जिन्होंने उसे एक आतंकी गिरोह बनाने के लिए उकसाया जिसका मकसद राज्य में लक्षित हत्याएं करना था।”

डीजीपी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि गिरफ्तार किये गए अन्य तीन आरोपियों की पहचान जसविंदर सिंह, गौरव जैन और प्रशांत सिलेलन उर्फ कबीर के रूप में की गई है।

भाषा यश नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)