रहीम अली का चेन्नइयिन एफसी के साथ करार 2023 तक बढ़ा | Rahim Ali's agreement with Chennaiyin FC extended till 2023

रहीम अली का चेन्नइयिन एफसी के साथ करार 2023 तक बढ़ा

रहीम अली का चेन्नइयिन एफसी के साथ करार 2023 तक बढ़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : June 18, 2021/8:49 am IST

चेन्नई, 18 जून (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की पूर्व चैम्पियन चेन्नइयिन एफसी (सीएफसी) ने अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी रहीम अली के साथ करार को दो साल के लिए बढ़ा लिया है जिससे यह युवा फुटबॉलर 2023 तक क्लब के साथ रहेगा।

आईएसएल की दो बार की चैम्पियन टीम के साथ बीते सत्र (2020-21) बंगाल के इस 21 साल के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था।

क्लब की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में रहीम ने कहा, ‘‘ मैं चेन्नइयिन एफसी के साथ सीखने की अपनी यात्रा को जारी रखने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मैं क्लब के साथ अपने करार को बढ़ा कर वास्तव में अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं सीएफसी के लिए फिर से मैदान पर वापस आने के लिए उत्सुक हूं। गोवा में खेला गया पिछला सत्र मेरे अनुभव के लिए अच्छा रहा था।’’

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के एलीट अकादमी से बाहर निकले रहीम ने 2018 में इंडियन एरोज से चेन्नइयिन एफसी से जुड़े थे। वह 2017 में भारत में खेले गये फीफा अंडर- 17 विश्व कप की टीम का हिस्सा थे।

चेन्नइयिन एफसी के सह-मालिक विटा दानी ने कहा, ‘‘ पिछले सत्र में रहीम ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया था और हम आने वाले अभियानों में उन्हें और बेहतर और मजबूत होते देखने के लिए उत्साहित हैं।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)