नोएडा, एनसीआर के कई शहरों में बारिश ने हवा की रंगत बदली | Rain changes wind colour in several cities of Noida, NCR

नोएडा, एनसीआर के कई शहरों में बारिश ने हवा की रंगत बदली

नोएडा, एनसीआर के कई शहरों में बारिश ने हवा की रंगत बदली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : January 5, 2021/8:24 am IST

नोएडा, पांच जनवरी (भाषा) पिछले दो दिन से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हुई बारिश की वजह से वायु प्रदूषण का स्तर काफी कम हुआ है। एनसीआर के ज्यादातर शहर यलो तथा ग्रीन जोन में पहुंच गए हैं।

प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार मंगलवार को नोएडा की एक्यूआई 157, गाजियाबाद की 149, ग्रेटर नोएडा की एक्यूआई 144 दर्ज की गई। दिल्ली की एक्यूआई 141 दर्ज की गई। बागपत 102, बुलंदशहर की 109, हापुड़ की 45, फरीदाबाद 150, गुरुग्राम 77, आगरा 139, बल्लभगढ़ 69 , भिवानी 101 , मेरठ 90 एक्यूआई दर्ज की गई।

नोएडा प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए प्रदूषण विभाग कई योजनाएं चला रहा है।

भाषा सं स्नेहा नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)