राजस्थान : कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों, महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया | Rajasthan: Congress protests against rising petrol and diesel prices, price rise

राजस्थान : कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों, महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया

राजस्थान : कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों, महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : July 17, 2021/8:06 am IST

जयपुर, 17 जुलाई (भाषा) राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने शनिवार को जयपुर में प्रदर्शन मार्च निकाल कर केन्द्र सरकार से बढ़ती महंगाई को रोकने और ईंधन की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शहीद स्मारक तक रैली निकाली और वहां धरना दिया। डोटासरा ने कहा कि जब तक महंगाई नियंत्रित नहीं की जाती कांग्रेस, केन्द्र सरकार पर लगातार दबाव बनाती रहेगी। डोटासरा ने कहा, ‘‘केन्द्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार महंगाई, विदेश नीति के मुद्दे पर झूठे वादे करके सत्ता में आई लेकिन वह सभी मोर्चों पर विफल रही है।’’ उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है लेकिन केन्द्र सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम मोदी नीत सरकार को जगायेंगे और झुकायेंगे।’’

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि यदि ईंधन और गैस सिलेंडर की कीमतें वापस नहीं ली गई तो लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के चेहरे काले कर देंगे। धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है कि केन्द्र सरकार ने ऐसे समय में पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी रखी है जब देश की जनता कोरोना वायरस महामारी के दौरान कठिनाई का सामना कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में राज्य में सभी 25 संसदीय सीटों पर भाजपा ने विजय प्राप्त की लेकिन राज्य के सभी भाजपा सांसद महामारी के दौरान राज्य को एक मीट्रिक टन ऑक्सीजन दिलाने में विफल रहे।

ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मंहगाई के मुद्दे पर लोगों को पोस्टकार्ड लिखकर भेंजे। सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी, विधायकों और अन्य नेताओं समेत पार्टी के अग्रिम संगठनों के सदस्यों ने प्रदर्शन रैली तथा धरने में भाग लिया।

भाषा कुंज पवनेश सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers