रामकुमार कारी चैलेंजर टूर्नामेंट से बाहर | Ramkumar Kari out of Challenger tournament

रामकुमार कारी चैलेंजर टूर्नामेंट से बाहर

रामकुमार कारी चैलेंजर टूर्नामेंट से बाहर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : November 12, 2020/10:13 am IST

कारी ( अमेरिका), 12 नवंबर ( भाषा ) भारतीय डेविस कप खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट अटलांटिक टायर चैम्पियपशिप के पहले दौर में टेमुराज गाबाश्विली से हारकर बाहर हो गए ।

पिछले सप्ताह एकेंटल चैलेंजर के फाइनल में पहुंचे रामकुमार को 35 वर्षीय रूसी खिलाड़ी ने 3 . 6, 6 . 4, 6 . 1 से हराया ।

रामकुमार युगल वर्ग में भी स्वीडन के आंद्रे गोरानसन के साथ हारकर बाहर हो गए हैं । दूसरी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी को अमेरिका के हंटर रीसे और नीदरलैंड के सेम वेरबीक ने 6 . 1, 6 . 4 से मात दी ।

अब भारत की चुनौती सिर्फ प्रजनेश गुणेश्वरन के रूप में बची है जो प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं । उन्होंने कनाडा के पीटर पोलांस्की को हराया और अब अमेरिका के जैक सॉक से खेलेंगे ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)