ओसाका संघर्षपूर्ण जीत के साथ फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंची, रुबलेव और सोनेगो भी आगे बढ़े |

ओसाका संघर्षपूर्ण जीत के साथ फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंची, रुबलेव और सोनेगो भी आगे बढ़े

ओसाका संघर्षपूर्ण जीत के साथ फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंची, रुबलेव और सोनेगो भी आगे बढ़े

:   Modified Date:  May 26, 2024 / 07:23 PM IST, Published Date : May 26, 2024/7:23 pm IST

पेरिस, 26 मई (एपी) जापान की नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन 2024 के शुरुआती दिन रविवार को यहां लूसिया ब्रोंजेटी के खिलाफ महिला एकल के शुरुआती दौर में संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की।

फ्रेंच ओपन टेनिस में सातवीं बार खेल रही ओसाका ने शुरुआती सेट की निराशा से उबरते हुए विश्व रैंकिंग में 48वें पायदान पर काबिज ब्रोंजेटी पर 1-6, 6-4, 7-5 की जीत दर्ज की। रोलां गैरां में ब्रोंजेटी की तीन प्रयास में यह तीसरी हार है।

विश्व रैंकिंग में 30वें स्थान पर काबिज दयान यास्त्रेमस्का ने अजला टोमलजानोविक को शिकस्त दी तो वहीं डोना वेकिच के खिलाफ पीठ दर्द की समस्या के कारण लेसिया त्सुरेंको पहले सेट के बीच में ही मैच से हट गयी।

पुरुषों के ड्रा में विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज आंद्रे रुबलेव ने टारो डेनियल को 6-2, 6-7, 6-3, 7-5 से हराया। रुबलेव ने अपने मैच के दौरान कुछ हताशा दिखाई और एक समय अपना रैकेट फेंक दिया।

लोरेंजो सोनेगो ने नंबर 17 उगो हम्बर्ट को 4-6, 6-2, 4-6, 3-6 से हराया। हम्बर्ट टूर्नामेंट में सर्वोच्च रैंक वाले फ्रांस के खिलाड़ी थे।

एपी आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)