राममोहन राव ने एसबीआई कार्ड के नये प्रबंध निदेशक-सीईओ का प्रभार संभाला | Rammohan Rao takes charge of new MANAGING DIRECTOR-CEO of SBI Card

राममोहन राव ने एसबीआई कार्ड के नये प्रबंध निदेशक-सीईओ का प्रभार संभाला

राममोहन राव ने एसबीआई कार्ड के नये प्रबंध निदेशक-सीईओ का प्रभार संभाला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : January 30, 2021/4:02 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज (एसबीआई कार्ड) ने शनिवार को कहा कि राममोहन राव अमारा ने कंपनी के नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार ग्रहण कर लिया है।

उनकी नियुक्ति 30 जनवरी, 2021 से दो साल की अवधि के लिए प्रभावी होगी, जिसके लिए शेयरधारकों सहित सभी अपेक्षित अनुमोदन लिया जाना है।

एसबीआई कार्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अमारा ने अश्विनी कुमार तिवारी से कार्यभार संभाला है।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में 29 साल के सफल कैरियर के साथ अमारा एक अनुभवी बैंकर हैं। एसबीआई कार्ड में कार्यभार संभालने से पहले, वह एसबीआई भोपाल सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक थे, जहां उन्होंने दो प्रमुख राज्यों, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का भी प्रबंधन संभाला।

भाषा राजेश राजेश सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)