जयकुमार कंस्ट्रक्शन को आईपीओ के लिये सेबी की हरी झंडी | SEBI flags off Jayakumar Constructions for IPO

जयकुमार कंस्ट्रक्शन को आईपीओ के लिये सेबी की हरी झंडी

जयकुमार कंस्ट्रक्शन को आईपीओ के लिये सेबी की हरी झंडी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : September 14, 2020/1:25 pm IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) रीयल एस्टेट डेवलपर जयकुमार कंस्ट्रक्शन को प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिये पूंजी बाजार नियामक सेबी की हरी झंडी मिल गई है।

कंपनी के आईपीओ दस्तावेज के मुताबिक आईपीओ में कंपनी के 79 लाख शेयरों को बेचा जायेगा। कंपनी ने जून में सेबी के पास दस्तावेज जमा कराये थे। सेबी की ओर से 10 सितंबर को इस पर प्रतिक्रिया दी गई। सेबी द्वारा अद्यतन की गई ताजा जानकारी में यह दिखाया गया है।

किसी भी कंपनी के लिये पूंजी बाजार में आईपीओ लाने अथवा आईपीओ के बाद अगला निर्गम जारी करने अथवा राइट इश्यू लाने के लिये सेबी की मंजूरी जरूरी होती है।

दस्तावेज में कहा गया है कि आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल नासिक स्थित पार्कसाइड नेस्ट आवासीय परियोजना के पहले चरण के विकास पार्कसाइड बिजनेस एवेन्यू के निर्माण में भी आंशिक वित्तपोषण इससे किया जायेगा। आईपीओ से मिलने वाली राशि बकाया बिना गारंटी वाला रिण चुकाने और सामान्य कंपनी कार्यों में किया जायेगा।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers