तैराकी , वाटरपोलो के विकास के लिये एसएफआई का तैराकी दक्षिण अफ्रीका से करार | SFI's swimming agreement with South Africa for swimming, waterpolo development

तैराकी , वाटरपोलो के विकास के लिये एसएफआई का तैराकी दक्षिण अफ्रीका से करार

तैराकी , वाटरपोलो के विकास के लिये एसएफआई का तैराकी दक्षिण अफ्रीका से करार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : January 21, 2021/4:28 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी ( भाषा ) भारतीय तैराकी महासंघ ने गुरूवार को दक्षिण अफ्रीकी तैराकी से करार किया जिसके तहत दोनों देशों में तैराकी और वाटरपोलो का संयुक्त रूप से विकास किया जायेगा ।

इसके तहत दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीमें संयुक्त अभ्यास शिविर में भाग लेंगी और एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी ।

एसएफआई की विज्ञप्ति में अध्यक्ष आर एन जयप्रकाश ने कहा ,‘‘ हमें यकीन है कि इससे भारत में तैराकी और वाटरपोलो मजबूत होगा । ’’

दक्षिण अफ्रीका तैराकी में काफी मजबूत है और इसके खिलाड़ियों ने ओलंपिक खेलों और फिना विश्व चैम्पियनशिप में कई पदक जीते हैं ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)