बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक और मुख्य खजांची पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार | Senior bank manager and chief cashier arrested for accepting bribe of 5,000 rupees

बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक और मुख्य खजांची पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक और मुख्य खजांची पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : April 6, 2021/10:26 am IST

जयपुर, छह अप्रैल (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने मंगलवार को दौसा में यूको बैंक की मानपुर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक और मुख्य खजांची को पांच हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि यूको बैंक की मानपुर शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक रामचंद्र मीना ने शिकायतकर्ता का 80 हजार रुपये का कर्ज पास किया था, लेकिन उसे 70 हजार रुपये ही दिये थे और शेष 10 हजार रुपये जारी करने की एवज में छह हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था।

उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन किया गया और बात पांच हजार रुपये में तय हुई।

सोनी ने बताया कि मंगलवार को आरोपी मीना और मुख्य खजांची दीपक कुमार खंडेलवाल को शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगें हाथों गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है और आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा कुंज नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers