सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त, ओएनजीसी सबसे ज्यादा बढ़ा | Sensex gains marginally in Nifty, ONGC rises to the highest

सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त, ओएनजीसी सबसे ज्यादा बढ़ा

सेंसेक्स, निफ्टी में मामूली बढ़त, ओएनजीसी सबसे ज्यादा बढ़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : February 18, 2021/4:51 am IST

मुंबई, 18 फरवरी (भाषा) कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई जैसे शेयरों में तेजी के चलते गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांकों में बढ़त देखने को मिली, जबकि ओएनजीसी के शेयर में भी उछाल आया।

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 61.08 अंक या 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 51,764.91 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 18.20 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 15,227.10 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी ओएनजीसी में रही। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एसबीआई, इंफोसिस, एचसीएल टेक और एशियन पेंट्स में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था।

दूसरी तरफ एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक बैंक लाल निशान में थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 400.34 अंक या 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,703.83 पर बंद हुआ। व्यापक एनएसई निफ्टी 104.55 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,208.90 पर बंद हुआ था।

विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार और उन्होंने पिछले कारोबारी सत्र में सकल आधार पर  1,008.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.24 प्रतिशत बढ़कर 65.14 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)