शाकिब की वापसी से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बांग्लादेश का पलड़ा भारी | Shakib's return to bangladesh in first Test against West Indies heavily

शाकिब की वापसी से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बांग्लादेश का पलड़ा भारी

शाकिब की वापसी से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बांग्लादेश का पलड़ा भारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : February 2, 2021/12:42 pm IST

चटगांव, दो फरवरी (एपी) बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक का मानना ​​है कि अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन की वापसी से वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में उनकी टीम बेहतर स्थिति में होगी।

शाकिब सितंबर 2019 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे। मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किये जाने की सूचना नहीं देने के आरोप में उन्हें दो साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था जिसमें एक साल की सजा निलंबित थी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले महीने एकदिवसीय श्रृंखला से उन्होंने वापसी की और मैन ऑफ द सीरीज भी चुने गये।

मोमिनुल ने उन्हें ‘दो खिलाड़ियों की भूमिका’ निभाने वाला करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे खिलाड़ी किभी भी टीम के लिए बेशकीमती हैं। वह टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से योगदान दे सकते हैं लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण यह है कि उनके आने से टीम का संयोजन बेहतर होता है।’’

शाकिब का टेस्ट में बल्ले से 39.40 और गेंद से 31.12 का औसत है। वह 25 जनवरी को खेले गये एकदिवसीय श्रृंखला के तीसरे मैच के दौरान चोटिल हो गये थे लेकिन कोच रसेल डोमिंगो को उम्मीद है कि वह पहले टेस्ट में खेलेंगे।

डोमिंगो ने कहा, ‘‘ किसी भी प्रारूप में शाकिब की जगह किसी और को चुनना काफी मुश्किल काम है। हम इस बात को लेकर आश्वस्त है कि वह पहले टेस्ट में खेलेंगे। उन्होंने बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी और गेंदबाजी अभ्यास किया है।’’

शाकिब के आने से मजबूत हुई बांग्लादेश को घरेलू माहौल में खेलने का फायदा मिलेगा। वेस्टइंडीज के कई खिलाड़ी कोरोना वायरस के डर से इस दौरे पर नहीं आये है जिसमें कप्तान जेसन होल्डर, शाई होप और शिमरॉन हेटमायर शामिल हैं।

बंग्लादेश की टीम लगभग एक साल बाद पहला टेस्ट खेलेगी और वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस को उम्मीद है कि उनकी टीम इसका फायदा उठायेगी। वेस्टइंडीज ने इस दौरान पांच टेस्ट खेले है लेकिन उसे चार में हार का सामना करना पड़ा है।

सिमंस ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि लंबे समय के बाद टेस्ट खेलने के कारण उनकी टीम थोड़ी असहज होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उनकी टीम में तमीम (इकबाल) और शाकिब जैसे अनुभवी खिलाड़ी है लेकिन वे शुरूआत में थोड़े असहज होंगे, शायद यह लंबे समय के लिए ना हो लेकिन हमें इसका फायदा उठाना होगा।’’

एपी आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers