दिसंबर की तिमाही में सीमेन्स का शुद्ध मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़कर 295 करोड़ रुपये | Siemens net profit rises 11 per cent to Rs 295 crore in December quarter

दिसंबर की तिमाही में सीमेन्स का शुद्ध मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़कर 295 करोड़ रुपये

दिसंबर की तिमाही में सीमेन्स का शुद्ध मुनाफा 11 प्रतिशत बढ़कर 295 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : February 12, 2021/2:33 pm IST

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) सीमेन्स ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर 2020 में समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 11 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 295.5 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से क राजस्व की बढने की वजह से मुनाफा सुधरा है।

कंपनी ने दिसंबर 2019 में समाप्त तिमाही में 265.8 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दिखाया था।

कंपनी की कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 2,623.9 करोड़ रुपये के मुकाबले समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 2,983.3 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी अक्टूबर से सितंबर वित्तीय वर्ष का अनुसरण करती है।

सीमेन्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सुनील माथुर ने कहा, ‘‘हमारा मजबूत और लचीला प्रदर्शन अर्थव्यवस्था की हालत में सुधार की झलक देता है। लघु चक्र वाले डिजिटल उद्योगों और परिवहन प्राद्योगिकी व्यवसाय में प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।’’

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)