सिंगापुर ने भारत से आ रहे यात्रियों के लिए घर में रहने की अवधि घटायी | Singapore reduces stay period for passengers coming from India

सिंगापुर ने भारत से आ रहे यात्रियों के लिए घर में रहने की अवधि घटायी

सिंगापुर ने भारत से आ रहे यात्रियों के लिए घर में रहने की अवधि घटायी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : June 23, 2021/11:56 am IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 23 जून (भाषा) सिंगापुर ने भारत समेत उच्च जोखिम वाले देशों से लौट रहे नए यात्रियों के लिए बृहस्पतिवार से घर में रहने की अवधि 21 दिन से घटाकर 14 दिन कर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह पिछले महीने एकत्रित किए गए अद्यतन आंकड़ों पर आधारित है। चैनल न्यूज एशिया ने खबर दी कि इन यात्रियों को पीसीआर जांच के अलावा एंटीजन रैपिड टेस्ट (एआरटी) किट्स से खुद नियमित तौर पर जांच करनी होगी।’’

मंत्रालय ने कहा कि हाल फिलहाल तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप के बारे में काफी कम जानकारी थी जिसमें संक्रमण की अवधि शामिल है। एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने उच्च जोखिम वाले स्थानों की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए घर में 21 दिन तक रहना अनिवार्य कर दिया था।

ऑस्ट्रेलिया, ब्रूनेई, दारुस्सलाम, हांगकांग, मकाऊ, चीन और न्यूजीलैंड के अलावा भारत समेत सभी देशों को उच्च जोखिम वाले देश माना जाता है। मंत्रालय ने कहा ‘‘हमने अंतरराष्ट्रीय सबूत और स्थानीय मामलों के आंकड़ों की समीक्षा की। विदेश तथा स्थानीय आंकड़ों से ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे यह साबित होता हो कि ये स्वरूप लंबे वक्त तक रहते हैं।’’

मंत्रालय ने बताया कि सिंगापुर में आठ मई को उच्च जोखिम वाले स्थानों से आने वाले यात्रियों के लिए 21 दिन तक घर में रहने का नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद से सिंगापुर में 22 जून तक इस समूह के बीच संक्रमण के 270 मामले आए।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘इन सभी में संक्रमण 14 दिन के भीतर खत्म हो गया। ऐसे में हम घर पर रहने की अवधि 21 दिन से घटाकर 14 दिन करेंगे।’’ नए यात्रियों को सिंगापुर आने के तीसरे, सातवें और 11वें दिन घर में रहते हुए खुद ही एआरटी जांच करनी होगी। उन्हें सिंगापुर पहुंचने और घर पर रहने की अवधि खत्म होने से पहले 14वें दिन पीसीआर जांच भी करानी होगी। बहरहाल, उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए कोई बदलाव नहीं है।

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)