स्टालिन ने स्टैन स्वामी को दी श्रद्धांजलि | Stalin pays tribute to Stan Swamy

स्टालिन ने स्टैन स्वामी को दी श्रद्धांजलि

स्टालिन ने स्टैन स्वामी को दी श्रद्धांजलि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : July 18, 2021/12:31 pm IST

चेन्नई, 18 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को दिवंगत मानवाधिकार कार्यकर्ता स्टैन स्वामी को श्रद्धांजलि दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक स्टालिन ने यहां लोयोला कॉलेज में स्टैन स्वामी की अस्थियों पर पुष्पांजलि अर्पित की।

पादरी एवं कार्यकर्ता स्टैन स्वामी को एल्गर परिषद मामले में आतंकवाद विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था। मुंबई के एक अस्पताल में पांच जुलाई को स्वामी का निधन हो गया था। 84 वर्षीय स्टैन स्वामी का जन्म तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में हुआ था और उनका मूल नाम स्टैनिस्लॉस लूर्डुसामी था।

इस अवसर पर स्टालिन के साथ द्रविड़ मुनेत्र कषगम की लोकसभा सांसद कनिमोझी और दयानिधि मारन भी मौजूद थे।

भाषा

रवि कांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers