सुभाष सिंह ने मोहम्मडन एससी से करार की औपचारिकताओं को पूरा किया | Subhash Singh completes formalities of agreement with Mohammedan SC

सुभाष सिंह ने मोहम्मडन एससी से करार की औपचारिकताओं को पूरा किया

सुभाष सिंह ने मोहम्मडन एससी से करार की औपचारिकताओं को पूरा किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : September 6, 2020/3:30 pm IST

कोलकाता, छह सितंबर (भाषा) मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने रविवार को अनुभवी फॉरवर्ड सिंघम सुभाष सिंह से करार की औपचारिक्ताओं को पूरा किया।

मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने सेकेंड डिवीजन लीग क्वालीफायर अभियान से पहले 2020-21 सत्र के लिए टीम को मजबूत करने के लिए इस अनुभवी खिलाड़ी से करार किया है।

सुभाष सिंह ने 2009 में एअर इंडिया के लिए करियर शुरु करने के बाद ईस्ट बंगाल, सलगांवकर एफसी, पुणे एफसी, भारत एफसी, मोहन बागान, मुंबई सिटी एफसी, शिलांग लाजोंग, नेरोका एफसी और रीयल कश्मीर का प्रतिधित्व किया है।

इस करार के लिए यहां पहुंचे सुभाष ने कहा, ‘‘ मुझे मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब से करार कर के खुशी हो रही है। यह शीर्ष खिलाड़ियों और प्रशंसकों के साथ शानदार क्लब है।’’

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)