टाटा मोटर्स के शेयरधारकों ने यात्री वाहन कारोबार को अलग से नई इकाई बनाने को मंजूरी दी | Tata Motors shareholders approve new unit of passenger vehicle business separately

टाटा मोटर्स के शेयरधारकों ने यात्री वाहन कारोबार को अलग से नई इकाई बनाने को मंजूरी दी

टाटा मोटर्स के शेयरधारकों ने यात्री वाहन कारोबार को अलग से नई इकाई बनाने को मंजूरी दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : March 8, 2021/3:10 pm IST

नयी दिल्ली, आठ मार्च (भाषा) टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि उसके शेयरधारकों ने यात्री वाहन कारोबार को अलग इकाई बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कंपनी के शेयरधारकों ने पांच मार्च को यात्री वाहन कारोबार को टीएमएल बिजनेस एनालिटिक्स सर्विसेज लि. को स्थानांतरित करने पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के पक्ष में मतदान किया।

कंपनी ने कहा था कि उसका यात्री वाहन कारोबार 9,417 करोड़ रुपये का है।

शेयर बाजार को दी सूचना में टाटा मोटर्स ने कहा कि कुल 2,15,41,38,392 वोटों में से 2,15,32,39,294 प्रस्ताव के पक्ष में जबकि 899,098 वोट खिलाफ में पड़े। प्रस्ताव के पक्ष में पड़े वोट कुल वोट का 99.958 प्रतिशत है।

कंपनी प्रबंधन के अनुसार घरेलू यात्री वाहन कारोबार को अलग करने का काम इस साल मई-जून तक पूरा होने का अनुमान है। हालांकि उसने कारोबार के लिये संभावित भागीदारी के बारे में अबतक कोई निर्णय नहीं किया है।

पिछले साल टाटा मोटर्स ने घोषणा की थी कि वह घरेलू यात्री वाहन इकाई को अलग इकाई में तब्दील करेगी और इकाई की दीर्घकालीन स्तर पर व्यवहारिक बनाये रखने के लिये रणनीतिक भागीदार तलाशेगी।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)