टाटा पावर का दिल्ली में नया ग्रिड सबस्टेशन, औद्योगिक इकाइयों को मिलेगी भरोसेमंद बिजली: कंपनी | Tata Power's new grid substation in Delhi, industrial units to get reliable power: company

टाटा पावर का दिल्ली में नया ग्रिड सबस्टेशन, औद्योगिक इकाइयों को मिलेगी भरोसेमंद बिजली: कंपनी

टाटा पावर का दिल्ली में नया ग्रिड सबस्टेशन, औद्योगिक इकाइयों को मिलेगी भरोसेमंद बिजली: कंपनी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : February 3, 2021/2:36 pm IST

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहतर बनाने के लिये नरेला में जीआईएस ग्रिड सबस्टेशन चालू किया।

कंपनी के बयान के अनुसार नरेला औद्योगिक क्षेत्र में 66/11 केवी के इस नए सबस्टेशन से क्षेत्र और दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम लि. (डीएसआईआईडीसी) औद्योगिक क्षेत्र, एकीकृत माल ढुलाई गलियारा, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआई-दिल्ली) समेत आसपास की 2,000 औद्योगिक इकाइयों को बिजली आपूर्ति भरोसेमंद होगी और ‘लोड’ में वृद्धि को प्रबंधित करने में मदद मिलेगी।

बयान में कहा गया है, ‘‘इस नये ग्रिड सबस्टेशन में लीथियम ऑयन बैटरी लगायी गयी हैं जो अच्छी होती हैं और लंबे समय तक चलती हैं।’’

इसके उद्घाटन के अवसर पर दिल्ली के बिजली मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा, ‘‘क्षेत्र के औद्योगिक विकास में इस सब-स्टेशन से अच्छी मदद मिलेगी।’ टाटा पावर डीडीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गणेश श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘नरेला में तकनीकी रूप से उन्नत सबस्टेशन की शुरूआत औद्योगिक इकाइयों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चत करने की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इससे बिजली आपूर्ति भरोसेमंद होगी और लोड वृद्धि प्रबंधन की भी सुविधा मिलेगी।’’

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)