टाटा टी की ओडिशा स्थित पैकेजिंग इकाई में जल्द शुरू होगा उत्पादन | Tata T's Odisha-based packaging unit to start production soon

टाटा टी की ओडिशा स्थित पैकेजिंग इकाई में जल्द शुरू होगा उत्पादन

टाटा टी की ओडिशा स्थित पैकेजिंग इकाई में जल्द शुरू होगा उत्पादन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : April 23, 2021/5:02 pm IST

कोलकाता, 23 अप्रैल (भाषा) टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की ओडिशा के गोपालपुर औद्योगिक पार्क में स्थित 100 करोड़ रुपये की चाय पैकेजिंग इकाई जल्द ही व्यावसायिक उत्पादन शुरू करेगी।

टाटा स्टील के विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थित इस इकाई की स्थापना 16 एकड़ क्षेत्र में की गई है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता छह करोड़ किलोग्राम है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इकाई में परीक्षण उत्पादन पहले ही शुरू हो चुका है।

इस इकाई का संचालन टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की सहयोगी कंपनी अमैलगमेटेड प्लांटेशंस द्वारा किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)