टेमासेक, वारबर्ग पिंकस, भाविश अग्रवाल ने ओला में 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया | Temasek, Warberg Pinkus, Bhavish Agarwal invest USD 500 million in Ola

टेमासेक, वारबर्ग पिंकस, भाविश अग्रवाल ने ओला में 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया

टेमासेक, वारबर्ग पिंकस, भाविश अग्रवाल ने ओला में 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : July 9, 2021/7:46 am IST

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) ओला ने शुक्रवार को कहा कि टेमासेक, वारबर्ग पिंकस से जुड़ी प्लम वुड इंवेस्टमेंट और ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने कंपनी के प्रस्तावित आईपीओ से पहले उसमें 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 3,733 करोड़ रुपये) का निवेश किया है।

ओला ने एक बयान में कहा कि इन फंडों द्वारा भारतीय उपभोक्ता इंटरनेट क्षेत्र में यह सबसे बड़ा निवेश है।

ओला अपने राइड-हेलिंग व्यवसाय का विभिन्न श्रेणियों और भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार कर रही है।

कंपनी के चेयरमैन और समूह सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘पिछले 12 महीनों में हमने अपने राइड-हेलिंग व्यवसाय को और अधिक मजबूत, लचीला और कुशल बनाया है।’’

राइड-हेलिंग व्यवसाय के तहत ऑनलाइन या एप्लिकेशन आधारित मंचों के जरिए उपयोगकर्ता निजी गाड़ी या ड्राइवर किराये पर ले सकते हैं।

अग्रवाल ने कहा कि वह विकास के अगले चरण में नए भागीदारों को साथ लेने के लिए तत्पर हैं। कंपनी ने हालांकि अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए कोई समयसीमा नहीं बताई।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)