तेंदुलकर ने असम के अस्पताल को चिकित्सीय उपकरण दान दिये | Tendulkar donates medical equipment to Assam hospital

तेंदुलकर ने असम के अस्पताल को चिकित्सीय उपकरण दान दिये

तेंदुलकर ने असम के अस्पताल को चिकित्सीय उपकरण दान दिये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : November 13, 2020/12:28 pm IST

मुंबई, 13 नवंबर (भाषा) महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने असम में एक धर्मार्थ अस्पताल को चिकित्सीय उपकरण दान दिये जिससे वंचित परिवारों के 2,000 से ज्यादा बच्चों को फायदा मिलेगा।

‘यूनीसेफ के सद्भावना दूत’ तेंदुलकर ने असम के करीमगंज जिले में स्थित माकुंडा अस्पताल में बाल गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) और नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) को जरूरी उपकरण दान में दिये।

तेंदुलकर की संस्था ने मध्य प्रदेश में आदिवासी समुदायों में पोषण और चिकित्सा मुहैया कराने में भी मदद की है।

माकुंडा अस्पताल के बाल विशेषज्ञ सर्जन डा विजय आनंद इस्माइल ने इस मदद के लिये तेंदुलकर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘‘सचिन तेंदुलकर संस्था की मदद के साथ एकम संस्था के सहयोग से गरीब लोगों को कम खर्चे में हमें बेहतरीन सुविधायें मुहैया कराने में मदद मिलेगी। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers