भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली सड़क का दोनों देशों ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन | The road connecting the Indo-Nepal border was jointly Inaugaration by the two countries

भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली सड़क का दोनों देशों ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन

भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली सड़क का दोनों देशों ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : February 6, 2021/7:42 pm IST

काठमांडो, छह फरवरी (भाषा) नेपाल और भारत ने 108 किलोमीटर लंबी नव निर्मित सड़क का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। यह सड़क भारतीय सीमा को इस पड़ोसी देश के कई इलाकों से जोड़ती है।

Read More News: वायरल हुआ प्रोफेसरों की मारपीट का वीडियो, कुलपति ऑफिस के बाहर एक दूसरे पर

भारतीय दूतावास ने बताया कि भारत की सहायता से बनी सड़क भारतीय सीमा लक्ष्मीपुर-बलारा को नेपाल के सरलाही जिले के गढ़ैया से जोड़ती है। सड़क का उद्घाटन बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के महाविणाज्य दूत नीतेश कुमार और चंद्रनिगाहपुर में सड़क विभाग के मंडलीय प्रमुख बिनोद कुमार मौवार ने संयुक्त रूप से किया।

Read More News:  बंगले पर रेत माफियाओं ने की फायरिंग, भूरा और बंटी यादव का नाम आया सामने

काठमांडो में भारतीय दूतावास के बयान के मुताबिक, भारत की 44.448 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता का इस्तेमाल सड़क के निर्माण के लिए किया गया था।

बयान में कहा गया है कि भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली नव निर्मित सड़क लोगों की आवाजाही को सुगम बनाएगी।

Read More News: माफिया राज…उठते सवाल! संवेदनशील मुद्दे पर भी एक दूसरे पर आरोप लगाने में जुटे हैं नेता

 
Flowers