पंजाब में युवा कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार | Three arrested in Punjab in connection with killing of Youth Congress leader

पंजाब में युवा कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

पंजाब में युवा कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : February 21, 2021/8:47 am IST

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) पंजाब के फरीदकोट में युवा कांग्रेस के 34 वर्षीय एक नेता की हत्या के मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपियों की पहचान गुरिंदर पाल, सुखविंदर और सौरभ के रूप में की गई है। ये तीनों फरीदकोट के रहने वाले हैं और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कथित सदस्य हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले में गुरिंदर पाल मुख्य षड्यंत्रकारी है।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) मनीषी चंद्रा ने बताया कि 18 फरवरी को युवा कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि दो अज्ञात लोगों ने गुरलाल सिंह पर उस समय कथित रूप से गोलियां चलाई, जब वह फरीदकोट जिले में अपनी कार के पास खड़ा था। गुरलाल पर करीब 12 गोलियां चलाई गई थीं।

गुरलाल को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। गुरलाल फरीदकोट जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष थे।

भाषा सिम्मी पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers