टोटैनहैम लीग कप के फाइनल में, 110 दिन बाद होगा खिताबी मुकाबला | Tottenham to clash in League Cup final, 110 days later

टोटैनहैम लीग कप के फाइनल में, 110 दिन बाद होगा खिताबी मुकाबला

टोटैनहैम लीग कप के फाइनल में, 110 दिन बाद होगा खिताबी मुकाबला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : January 6, 2021/8:37 am IST

लंदन, छह जनवरी (एपी) टोटैनहैम ने सोन हियुंग मिन और मोसा सिसोको के गोल की मदद से ब्रेंटफोर्ड को 2-0 से हराकर लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी जो 25 अप्रैल को खेला जाएगा।

जोस मोरिन्हो की टीम को इस तरह से मैनचेस्टर सिटी या मैनचेस्टर यूनाईटेड के खिलाफ फाइनल के लिये 110 दिन तक इंतजार करना होगा। मैनचेस्टर के इन दोनों क्लबों के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है।

दूसरे डिवीजन की टीम ब्रेनफोर्ड ने प्रीमियर लीग की चार टीमों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी लेकिन उसने टोटैनहैम को पहला गोल इनाम में दिया जब 12वें मिनट में सिसोको का हेडर रोकने के लिये उसका कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं था।

टोटैनहैम की तरफ से दूसरा गोल सोन ने 70वें मिनट में किया।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)