व्यापार संवर्धन परिषद ने लेबनान के उद्योग संगठन से समझौता किया | Trade Promotion Council reaches agreement with Lebanese industry organization

व्यापार संवर्धन परिषद ने लेबनान के उद्योग संगठन से समझौता किया

व्यापार संवर्धन परिषद ने लेबनान के उद्योग संगठन से समझौता किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : February 5, 2021/12:11 pm IST

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (टीपीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारत और लेबनान के बीच व्यापार व व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने के लिये वहां के एक उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ बीका इंडस्ट्रियलिस्ट्स (एबीआई) के साथ समझौता किया है।

समझौता ज्ञापन पर लेबनान में भारत के राजदूत सुहेल एजाज खान की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये गये।

इस साझेदारी के तहत, दोनों पक्ष व्यापार, वाणिज्य और निवेश के अवसरों के संबंध में एक-दूसरे को प्रासंगिक जानकारी व सहायता प्रदान करेंगे।

टीपीसीआई के संस्थापक चेयरमैन मोहित सिंगला ने कहा, “हम नये बाजारों में प्रवेश करने और नयी साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि एक दूसरे की सामूहिक ताकत का लाभ उठाया जा सके। एबीआई के साथ साझेदारी से हमारे निर्यातकों को दोनों देशों के बीच समग्र व्यापार व निवेश बढ़ाने के अवसर मिलते हैं।”

एबीआई लेबनान में काम करने वाली विनिर्माण कंपनियों की सर्वोच्च राष्ट्रीय संस्था है।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)