कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की कालाबाज़ारी के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार | Wanted accused arrested in case of black marketing of injection used in covid-19 treatment

कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की कालाबाज़ारी के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की कालाबाज़ारी के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : July 17, 2021/8:07 am IST

नोएडा, 17 जुलाई (भाषा) कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में वांछित एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। उस पर 10 हजार रुपये का इनाम था।

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि तीन मई को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की कालाबाजारी आरोप में रवि कुमार तथा मोहम्मद जुनैद को सेक्टर-29 से गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि इनका एक साथी आकाश दीप मौके से भाग गया था। उन्होंने बताया कि आज थाना पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

भाषा सं. पवनेश स्नेहा प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers