घर में कोरोना वायरस का मामला मिलने पर गंभीर पृथकवास पर गये | Went on serious separation when corona virus case was found at home

घर में कोरोना वायरस का मामला मिलने पर गंभीर पृथकवास पर गये

घर में कोरोना वायरस का मामला मिलने पर गंभीर पृथकवास पर गये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : November 6, 2020/11:20 am IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर घर में कोविड-19 का पॉजिटिव मामला मिलने पर पृथकवास में चले गये है। उन्होंने भी हालांकि इसकी जांच कराई है लेकिन अभी नतीजे का इंतजार कर रहे हैं।

गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘ घर में मामला (कोरोना वायरस) मिलने के बाद मैं पृथकवास पर हूं और अपनी जांच के नतीजे का इंतजार कर रहा हूं। मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि सभी दिशानिर्देशों का पालन करें और इसे हल्के में ना लें। सुरक्षित रहे।’’

दिल्ली के 39 साल के गंभीर ने 58 टेस्ट, 147 एकदिवसीय और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह पूर्वी दिल्ली से सांसद भी है।

दिल्ली मे गुरुवार को कोविड-19 के रिकार्ड 6,700 से ज्यादा पॉजिटिव मामले मिले। बीमारी की चपेट में आने से इस दिन 66 लोगों की मौत भी हो गयी। दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामले 4.16 लाख से ज्यादा हो गये है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)