न्यूजीलैंड दौरे के लिये चेस वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के उपकप्तान | West Indies Test team vice-captains chase for New Zealand tour

न्यूजीलैंड दौरे के लिये चेस वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के उपकप्तान

न्यूजीलैंड दौरे के लिये चेस वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के उपकप्तान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : November 12, 2020/6:58 am IST

सेंट जोंस ( एंटीगा), 12 नवंबर (भाषा ) वेस्टइंडीज के हरफनमौला रोस्टन चेस को 27 नवंबर से शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे के लिये टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है जबकि विकेटकीपर निकोलस पूरन टी20 टीम में उपकप्तान रहेंगे ।

चेस ने सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट की जगह ली जो जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में उपकप्तान थे । वहीं 2019 में पहली बार उपकप्तान बने पूरन ने अपनी जगह बरकरार रखी है ।

वेस्टइंडीज क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा ,‘‘ चेस के पास अपार अनुभव है और वह साथी खिलाड़ियों तथा कोचों के लिये काफी उपयोगी साबित होगा । कप्तान जैसन होल्डर को मैदान के भीतर और बाहर उससे काफी मदद मिलेगी ।’’

चेस न्यूजीलैंड पहुंच चुके हैं जबकि आईपीएल का हिस्सा रहे पूरन, टी20 कप्तान कीरोन पोलार्ड , टेस्ट कप्तान होल्डर, फेबियेन एलेन, शिमरोन हेटमायेर, कीमो पॉल और ओशेस थॉमस गुरूवार को पहुंचेंगे ।

टी 20 मैच आकलैंड ( 27 नवंबर), माउंट माउंगानुइ ( 29 और 30 नवंबर ) में खेले जायेंगे ।

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers