इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने की पिच की आलोचना तो शेन वॉर्न ने दिया करारा जवाब, कहा- सीखें इंडियन प्लेयर से | Former England captain Michael Vaughan criticizes the pitch, Shane Warne gives a befitting reply Where to learn from the Indian player

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने की पिच की आलोचना तो शेन वॉर्न ने दिया करारा जवाब, कहा- सीखें इंडियन प्लेयर से

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने की पिच की आलोचना तो शेन वॉर्न ने दिया करारा जवाब, कहा- सीखें इंडियन प्लेयर से

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : February 14, 2021/5:06 pm IST

चेन्नई, 14 फरवरी (भाषा) महान स्पिनर शेन वार्न ने रविवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की दूसरे टेस्ट के लिये चेपॉक पिच की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘जब भारत के पास कोई मौका नहीं था, तब किसी ने भी पिच के बारे में एक शब्द नहीं कहा। ’’

पहले टेस्ट में हार के बाद चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में बराबरी की कोशिश में जुटी भारतीय टीम के स्पिनरों विशेषकर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन उस पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला जो स्पिनरों को बेहतरीन टर्न और उछाल दे रही है।
Read More News: डिवाइडर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के लिए नहीं चढ़ेगी 75 पेड़ों की बलि, दिल्ली के एक्सपर्ट करेंगे शिफ्ट

भारत के पहली पारी के 329 रन के जवाब में जब इंग्लैंड की पारी चरमराना शुरू हुई तो वॉन ने ट्वीट किया, ‘‘जिस तरह से चीजें हो रही हैं, यह मनोरंजक क्रिकेट है लेकिन ईमानदार होना चाहिए, यह पिच हैरान करने वाली है। कोई बहाना नहीं बना रहा क्योंकि भारत बेहतर स्थिति में है लेकिन क्या यह टेस्ट मैच के पांचवें दिन के लिये तैयार की गयी पिच नहीं है। ’’

इसके जवाब में वार्न ने कहा कि भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पहले दिन 161 रन की शानदार पारी खेली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने भी दिखाया कि इस पिच पर कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए और साथ ही कहा कि दोनों टीमों के लिये परिस्थितियां समान ही रही हैं।
Read More News:  लाल आतंक का दामन छोड़ चुकी महिला नक्सलियों ने वैलेंटायन डे पर पहना शादी

वार्न ने लिखा, ‘‘पहले टेस्ट के अंत में विकेट खराब होना शुरू हो गया था और जब भारत के पास कोई मौका नहीं था, तब किसी ने भी पिच के बारे में एक शब्द नहीं कहा। कम से कम इस टेस्ट में दोनों टीमों के लिये पहली गेंद से चीजें समान रही हैं। इंग्लैंड ने खराब गेंदबाजी की जबकि रोहित, पंत और जिंक्स (रहाणे) ने दिखाया कि कैसे बल्लेबाजी की जाये। ’’

 

 
Flowers