तोमर के आवास के बाहर युवा कांग्रेस ने थाली बजाकर किया कृषि कानूनों का विरोध | Youth Congress protests against agricultural laws by playing a plate outside Tomar's residence

तोमर के आवास के बाहर युवा कांग्रेस ने थाली बजाकर किया कृषि कानूनों का विरोध

तोमर के आवास के बाहर युवा कांग्रेस ने थाली बजाकर किया कृषि कानूनों का विरोध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : January 12, 2021/11:02 am IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) कांग्रेस की युवा इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास के बाहर थाली बजाकर तीनों कृषि कानूनों का विरोध किया और इन्हें वापस लेने की मांग की।

भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, संगठन के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी की अगुवाई में युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने तोमर के आवास के बाहर थाली बजाकर कृषि कानूनों का विरोध किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

युवा कांग्रेस ने कहा कि पुलिस ने श्रीनिवास और कई अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया और बाद में सबको छोड़ दिया गया।

श्रीनिवास ने दावा किया, ‘‘देश का अन्नदाता कृषि कानूनों के खिलाफ खुद के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए ऐतिहासिक आंदोलन कर रहा है, जिसमें 60 से अधिक किसान शहीद हुए हैं, लेकिन यह सरकार तानाशाही पर उतर आई है।’’

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, ‘‘जब तक यह किसान विरोधी सरकार काले कृषि कानून वापस नहीं लेती तब तक युवा कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी। हम सरकार और मंत्रियों को जगाते रहेंगे।’’

संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा, ‘‘भारतीय युवा कांग्रेस यह मांग करती है कि यथाशीघ्र तीनों काले कानूनों को वापस लिया जाए।’’

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers