एक पायलट प्रोजेक्ट हुआ, अब रियल का नंबर: पीएम नरेंद्र मोदी | A pilot project, now real number: PM Narendra Modi

एक पायलट प्रोजेक्ट हुआ, अब रियल का नंबर: पीएम नरेंद्र मोदी

एक पायलट प्रोजेक्ट हुआ, अब रियल का नंबर: पीएम नरेंद्र मोदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : February 28, 2019/12:53 pm IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों की तारीफ की। इस दौरान पीएम मोदी ने  कहा कि अभी-अभी एक ‘पायलट प्रोजेक्ट’ पूरा हो गया है। अभी रियल करना है।

भारत के आगे झुका पाकिस्तान, कल वतन लौटेगा भारत का जवान

गौरतलब है कि भारत के सख्त रवैये के चलते पाकिस्तान ने भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को शुक्रवार को रिहा करने का फैसला किया है। प्रधामनंत्री इमरान खान ने संसद में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि शांति के एक कदम के तौर पर भारतीय पायलट को शुक्रवार को रिहा कर दिया जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा, अब हमारे फार्मा सेक्टर और बायोटेक सेक्टर को ज्यादा गति देने का समय आ गया है। आज भारत में बनी दवाएं दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में निर्यात की जा रही हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जब इच्छा शक्ति हो तो सीमित संसाधनों में भी अद्भुत परिणाम दिए जा सकते हैं उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन चुका है।

 
Flowers