आम आदमी पार्टी ने लॉन्च किया 'केजरीवाल का गारंटी कार्ड', 24 घंटे बिजली, पानी, मुफ्त शिक्षा सहित किए ये 10 वादे | Aam Aadmi Party (AAP) launches 'Kejriwal Ka Guarantee Card' ahead of upcoming state Assembly elections.

आम आदमी पार्टी ने लॉन्च किया ‘केजरीवाल का गारंटी कार्ड’, 24 घंटे बिजली, पानी, मुफ्त शिक्षा सहित किए ये 10 वादे

आम आदमी पार्टी ने लॉन्च किया 'केजरीवाल का गारंटी कार्ड', 24 घंटे बिजली, पानी, मुफ्त शिक्षा सहित किए ये 10 वादे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : January 19, 2020/8:43 am IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों चुनावी सरगर्मी चरम पर है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र से पहले गारंटी कार्ड लॉन्च किया है। इस गारंटी कार्ड का नाम पार्टी ने ‘केजरीवाल का गारंटी कार्ड’ दिया है। इसे खुद सीएम केजरीवाल ने रविवार को लॉन्च किया है। इस दैरान उन्होंने यह भी बताया है कि यह हमारा चुनावी घोषणा पत्र नहीं है। इस गारंटी कार्ड में केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को 24 घंटे बिजली, घर—घर नल कनेक्शन से पानी, ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा सहित कई चीजों की गारंटी दी है।

Read More: नीति आयोग सदस्य वीके सारस्वत बोले- क्या फर्क पड़ता है अगर कश्मीर में इंटरनेट बंद है, लोग देखते हैं गंदी फिल्में

केजरीवाल ने किए ये 10 वादे

  • 24 घंटे बिजली जारी रहेगी- 200 यूनिट फ्री बिजली जारी रहे, हाईटेंशन तारों के जंजाल से मुक्त कराएंगे दिल्ली

  • हर घर में टोटी से पानी पहुंचेगा- 24 घंटे आपके नल में पानी मिलेगा, ताकि बिना आरो के पानी पी सकें, 20,000 लीटर पानी मुफ्त रहेगा

  • दिल्ली में पैदा होने वाले हर बच्चे को ग्रैजुएशन तक अच्छी शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार की- चाहे प्राइवेट स्कूल हो या सरकारी स्कूल का बच्चा हो

  • दिल्ली के हर नागरिक को अच्छे से अच्छा इलाज और मुफ्त इलाज की गारंटी- नए मोहल्ला क्लिनिक, पॉलीक्लिनिक आदि खोलेंगे

  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यातायात लागू करने की जिम्मेदारी सरकार की होगी- दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क बनेगा, बसें ज्यादा खरीदी जाएंगी, महिलाओं की सुरक्षा का भी इंतजाम होगा, महिलाओं को फ्री बस यात्रा अगले पांच साल जारी रहेगी, स्टूडेंट्स को भी फ्री यात्रा दी जाएगी

  • प्रदूषण को कम करने की हर कोशिश करेंगे- 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगेंगे, वैक्यूम क्लिनिंग कराएंगे, यमुना को भी प्रदूषण से मुक्ति दिलाएंगे, पांच साल के अंत में आप सभी को यमुना में डुबकी लगवा दूंगा

  • दिल्ली को कचरा मुक्त करना है- गली, नाली और रास्तों को कचरा से मुक्त करना है

  • महिला सुरक्षा के लिए डेढ़ लाख कैमरे लग चुके हैं, डेढ़ लाख और लगाएंगे, स्ट्रीट लाइट भी लगाएंगे, मोहल्ला मार्शल लगाएंगे जैसे बसों में मार्शल लगे हैं

  • कच्ची कॉलोनी में सड़क, पानी, नाली, सीसीटीवी, स्ट्रीट लाइट, मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे

  • झुग्गीवालों को जहां झुग्गी है वहीं मकान बनाकर देंगे

Read More: India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला, गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया

 
Flowers