फर्जी पासपोर्ट मामले में अभिनेत्री मोनिका बेदी को हाईकोर्ट से मिली राहत, हाईकोर्ट ने जिला अदालत के फैसले को सही ठहराया | Actress Monica Bedi gets relief from High Court in fake passport case, High Court upheld district court verdict

फर्जी पासपोर्ट मामले में अभिनेत्री मोनिका बेदी को हाईकोर्ट से मिली राहत, हाईकोर्ट ने जिला अदालत के फैसले को सही ठहराया

फर्जी पासपोर्ट मामले में अभिनेत्री मोनिका बेदी को हाईकोर्ट से मिली राहत, हाईकोर्ट ने जिला अदालत के फैसले को सही ठहराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : November 18, 2019/12:13 pm IST

जबलपुर। अभिनेत्री मोनिका बेदी को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। मध्यप्रदेश HC में दायर सरकार की याचिका पर आज फैसला आया है। हाईकोर्ट ने भोपाल जिला अदालत के आदेश को सही ठहराया है। इस  फर्जी पासपोर्ट मामले में पहले ही भोपाल की जिला अदालत ने अभिनेत्री मोनिका बेदी को बरी कर दिया था।

यह भी पढ़ें —SPG सुरक्षा हटाए जाने के विरोध में NSUI ने पीएम मोदी का पुतला फूंका, उग्र आंदोलन की चेतावनी दी

बता दें कि अभिनेत्री मोनिका बेदी पर फौज़िया उस्मान नाम से फर्जी पासपोर्ट बनाने का आरोप था। अभिनेत्री मोनिका बेदी जो कि अंडरवर्ल्ड डॉन अब्बू सलेम के साथ पकड़ी गई थी,को भोपाल जिला अदालत ने कोई पुख्ता साक्ष्य न होने पर बरी किया था। कोर्ट ने 2007 में दोषमुक्त किया था। जिसके बाद जिला अदालत के फैसले के खिलाफ सरकार ने HC याचिका में लगाई थी।

यह भी पढ़ें — ऑनलाइन परीक्षाओं की शुल्क वृद्धि पर रोक, सीएम की फटकार के बाद जारी …

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/ovop1Qd84G0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers