छत्तीसगढ़ में माओवादियों के पास जर्मन मेड G 3 रायफल, देखिए तस्वीर | Advanced Weapon With Naxals:

छत्तीसगढ़ में माओवादियों के पास जर्मन मेड G 3 रायफल, देखिए तस्वीर

छत्तीसगढ़ में माओवादियों के पास जर्मन मेड G 3 रायफल, देखिए तस्वीर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : May 6, 2018/10:38 am IST

सुकमा। छत्तीसगढ़ में माओवादियों के पास अत्याधुनिक विदेशी हथियार होने की पुष्टि हुई है। पुलिस को नक्सलियों से G 3 टाइप का रायफल बरामद हुआ है। इस तरह के हथियार जर्मनी में बनाए जाते हैं। 

छत्तीसगढ़ में पहली बार माओवादियों के पास से विदेशी हथियार मिलने की बात सामने आई है। सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 1 मई को किस्टाराम मुठभेड़ के बाद पुलिस को जर्मन जी 3 रायफल बरामद हुआ है। अब तक की जानकारी के मुताबिक माओवादी बम से लेकर तमाम देशी हथियार ही उपयोग करते थे। ये ज्यादातर वे हथियार हैं, जिन्हें पुलिस या फोर्स से लूट कर ले जाया जाता रहा है। 

ये भी पढ़ें- 8 साल की दिव्यांग से रेप फिर निर्ममता से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में नक्सली टिफिन बम या बारूद का इस्तेमाल कर जवानों को निशाना बनाते हैं। उनके पास ज्यादातर एके 47 और इंसास किस्स के हथियार ही उपलब्ध हैं, लेकिन पहली बार विदेशी हथियार मिलने से पुलिस और फोर्स की नींद उड़ गई है। पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर उन्हें इस तरह के विदेशी हथियारों की सप्लाई कहां से हो रही है। हो सकता है कि उनके पास और भी विदेशी हथियार उपलब्ध हों।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers