सरकारी शिक्षक के 9000 से अधिक पदों के लिए जारी हुए विज्ञापन, ऐसे करें आवेदन | Advertisement released for more than 9000 posts of government teacher, apply this way

सरकारी शिक्षक के 9000 से अधिक पदों के लिए जारी हुए विज्ञापन, ऐसे करें आवेदन

सरकारी शिक्षक के 9000 से अधिक पदों के लिए जारी हुए विज्ञापन, ऐसे करें आवेदन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : January 29, 2020/12:28 pm IST

गुवाहाटी। यदि आप सरकार शिक्षक बनना चाहते हैं तो एक अच्छा मौका आपको मिल सकता है। डायरेक्टोरेट ऑफ एलिमेंटरी एजुकेशन, असम ने टीचर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के तहत 9000 से अधिक रिक्तियों को भरा जाएगा। उम्मीदवार www.dee.assam.gov पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। असम ने असिस्टेंट टीचर अरेबिर शिक्षक, असमी लैंग्वेज टीचर, मणिपुरी लैंग्वेज टीचर के पद के लिए भर्तियां निकाली हैं।

ये भी पढ़ें: WhatsApp अब पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम नहीं करेगा, 31 जनवरी के बाद नहीं कर…

पदों की संख्या— 9513

लो प्राइमरी स्कूल्स में टीचर – 5393

अपर प्राइमरी स्कूल्स – 4120

पोस्ट वाइस वैकेंसी डिटेल्स

लो प्राइमरी स्कूल्स में टीचर – 5393

गेस्ट बाल सेविका – 180

गेस्ट ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर – 64

गेस्ट प्राइमरी स्कूल टीचर – 8

गेस्ट कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर – 18

गेस्ट लेक्चरर – 45

असिस्टेंट टीचर – 5393

ये भी पढ़ें: असिस्टेंट इंजीनियर्स की बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन.. देखिए डिटेल

अपर प्राइमरी स्कूल्स – 4120

साइंस टीचर – 299

हिंदी टीचर – 1285

असमी लैंग्वेज टीचर – 292

असिस्टेंट टीचर – 2068

अरेबिक टीचर – 154

मणिपुरी लैंग्वेज टीचर – 22

इससे पहले साल 2018 में, एलिमेंटरी एजुकेशन डिपोर्टमेंट, असम ने इन पोस्ट को नोटिफाई किया था। एक बार फिर, डीईई असम ने रिक्तियों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं और 27 जनवरी, 2020 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें: डेंटिस्ट्स को ब्रिज कोर्स कराकर स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती करेगी …

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एलपी और यूपी स्कूलों में भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.dee.assam.gov.in के माध्यम से 11 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता— उम्मीदवार को TET क्वॉलिफाइड होना चाहिए।

आयु सीमा— न्यूनतम 18 साल से अधिकतम 38 साल

चयन प्रक्रिया— उम्मीदवार सेपरेट मेरिट लिस्ट्स के आधार पर चुने जाएंगे जो कि कैटेगरी वाइस जारी होगी।

ये भी पढ़ें: CTET Exam 2020: शिक्षक पात्रता परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे…

ऐसे करें अप्लाई- उम्मीदावार आधिकारिक वेबसाइट www.dee.assam.gov.in पर जाकर 27 जनवरी से 11 फरवरी, 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं।