कोरोना के बाद जिले में स्क्रब टाइफस का खौफ, चूहों से फैलने वाली बीमारी से 2 की मौत, 2 का इलाज जारी | After Corona, fear of scrub typhus in the district 2 deaths due to disease spread by mice 2 continue treatment

कोरोना के बाद जिले में स्क्रब टाइफस का खौफ, चूहों से फैलने वाली बीमारी से 2 की मौत, 2 का इलाज जारी

कोरोना के बाद जिले में स्क्रब टाइफस का खौफ, चूहों से फैलने वाली बीमारी से 2 की मौत, 2 का इलाज जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : November 12, 2020/6:21 am IST

पन्ना। जिले में कोरोना के बाद स्क्रब टाइफस नाम की बीमारी का प्रकोप देखा गया है।

ये भी पढ़ें- उमा भारती बोलीं- मोदी का नाम लेने से मिल जाते हैं वोट, बिहार चुनाव से हुआ स्पष्ट, मध्यप्रदेश में

स्क्रब टाइफस बीमारी से 2 लोगों की मौत हो गई है, वहीं इस बीमारी की चपेट में 2 अन्य लोग भी आए हैं।

ये भी पढ़ें- मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी कांग्रेस, सीएम शिवराज से भेंट कर कमलनाथ बोले-

बीमारी की सैपलिंग के लिए राज्य स्तरीय जांच टीम पन्ना पहुंच गई है। टीम ने चूहों से सैंपल कलेक्ट किए हैं। बता दें कि स्क्रब टाइफस नाम की बीमारी चूहों से फैलती है।