खल्लारी के बाद अब रायपुर में हवाला का एक करोड़ 70 लाख कैश बरामद, तार जुड़े गुजरात से | after Khallari now recovered 1 crores cash of hawala in Raipur

खल्लारी के बाद अब रायपुर में हवाला का एक करोड़ 70 लाख कैश बरामद, तार जुड़े गुजरात से

खल्लारी के बाद अब रायपुर में हवाला का एक करोड़ 70 लाख कैश बरामद, तार जुड़े गुजरात से

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : February 21, 2019/4:11 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के खल्लारी में बुधवार को 10 करोड़ 90 लाख कैश बरामद होने के बाद गुरुवार को राजधानी रायपुर की कोतवाली पुलिस ने हवाला का एक करोड़ 70 लाख कैश बरामद किया है। हवाला की रकम चेकिंग के दौरान 2 लोगों से बरामद हुई। माना जा रहा है कि इसके तार गुजरात से जुड़े हुए हैं।

रायपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एएसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके में चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान दो लोगों के पास एक करोड़ 70 लाख कैश मिले। दोनों रकम से संबंधित कोई कागजात नहीं पेश कर सके। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी यहां देवेंद्र नगर में रहकर कोरियर कंपनी में काम करते हैं।

यह भी पढ़ें : तीन तलाक अध्यादेश को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, तीसरी बार जारी 

पुलिस के मुताबिक रकम मिलने के तार गुजरात से जुड़ रहे है। रकम गुजरात से आती थी और ये लोग कलेक्ट करते थे। बताया गया कि आरोपियों को दो व्यापारियों ने फोन किया था। तय जगह पर पहुंचकर इन लोगों ने यह रकम ली थी।